बदायूँ : सिंग्लर गर्ल्स इंटर कॉलेज बदायूं में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्या सुमन इब्राह्म द्वारा स्काउट /गाइड ध्वज फहराकर किया गया। बच्चों द्वारा कपड़े का नगर बसाया एवं टैंटों को सजाया गया । निरीक्षण में जूनियर वर्ग से सरस्वती टोली प्रथम,राधा- कृष्ण टोली द्वितीय सीनियर वर्ग में लक्ष्मीबाई टोली प्रथम,मीराबाई टोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।समापन के अवसर पर प्रधानाचार्या ने कहा, कि इस प्रकार के प्रशिक्षणों से बच्चों के अंदर स्वावलम्बन ,आत्मनिर्भर,परोपकार, देशभक्त,सेवाभाव ,सहयोग ,विश्वसनीयता,नेतृत्व करने की क्षमता प्राप्त करना आदि सद्गुणों का विकास होता है।बरिष्ठ जिला स्काउट/गाइड प्रशिक्षक नन्दराम शाक्य ने बच्चों को प्रयोगों द्वारा सुंदर सरल तरीके से प्राथमिक चिकित्सा, बिना बर्तन भोजन बनाना,आग बुझाना ,टैंट बनाना,पुल बनाना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया ।कार्यक्रम में अनामिका पाण्डेय,श्रीनहामिल टोन, मालती, एवनगेलिन,मिस जॉन, शिप्रा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *