बदायूँ शिखर
बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10.07.2020 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा ग्राम बमनी से सलेमपुर जाने वाले रास्ते के पास अवैध शराब निर्माण करते हुए अभियुक्त रामपाल पुत्र पोपराम नि0 ग्राम सलेमपुर थाना अलापुर जनपद बदायूं को मौके से एक प्लास्टिक की जरीकैन में करीब 20 लीटर कच्ची शराब, एक पुलिन्दे में 300 ग्राम यूरिया, एक बोतल में लहन एवं शराब बनाने के विभिन्न उपकरणों समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 199/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत करते हुए अभियुक्त रामपाल उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
विवरण बरामदगी- एक प्लास्टिक की जरीकैन में करीब 20 लीटर कच्ची शराब, एक पुलिन्दे में 300 ग्राम यूरिया, एक बोतल में लहन एवं शराब बनाने के विभिन्न उपकरण ।
गिरफ्तार अभियुक्त- रामपाल पुत्र पोपराम नि0 ग्राम सलेमपुर थाना अलापुर जनपद बदायूं ।
विवरण पुलिसटीम- 1. उ0नि0 राजकुमार, 2. कां0 681 योगेश कुमार, 3. कां0 1337 प्रदीप कुमार थाना अलापुर जनपद बदायूं ।