बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 10.07.2020 को थाना अलापुर पुलिस द्वारा फरीदपुर रोड कस्बा ककराला से कुल 04 किलोग्राम अवैध डोडा पाउडर बरामद करते हुए अभियुक्त सद्दाम पुत्र गफरुल्ली नि0 वार्ड नं0 12 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 200/20 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त सद्दाम उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
विवरण बरामदगी- कुल 04 किलोग्राम अवैध डोडा पाउडर ।
गिरफ्तार अभियुक्त- सद्दाम पुत्र गफरुल्ली नि0 वार्ड नं0 12 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं ।
विवरण पुलिसटीम- 1. उ0नि0 सुनील कुमार, 2. कां0 1103 अशोक भदौरिया, 3. कां0 1197 सानू खां थाना अलापुर जनपद बदायूं ।