बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में संगीन घटनाओं के शीघ्र अनावरण एवं अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 19.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना इस्लामनगर जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 173/20 धारा 302/201 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 24 घंटे के अंदर ही अभि0गण शिवम उर्फ शुभम पुत्र अमर सिंह, 2. सोनू पुत्र रामबाबू नि0गण ग्राम चांदपुर निठाया थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को सहसवान तिराहे से गिरफ्तार कर निशांदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया ।
दिनांक 18.07.2020 को थाना इस्लामनगर क्षेत्रांतर्गत जंगल ग्राम ब्यौर कासिमाबाद में 17 वर्षीय किशोर का शव मिला जिसकी पहचान आकाश पुत्र चमन सिंह नि0 ग्राम चांदपुर निठाया थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं के रूप में हुई । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 173/20 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी गहन विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया कि अवैध सम्बन्धों के कारण मृतक के दोस्तों 1. शिवम उर्फ शुभम पुत्र अमर सिंह, 2. सोनू पुत्र रामबाबू नि0गण चांदपुर निठाया थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभि0गण उपरोक्त को कहीं जाने की फिराक में खडे सहसवान तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभि0गण से की गयी पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 17.07.2020 की सांय अभि0गण शिवम एवं सोनू मृतक आकाश को शौच आदि के बहाने जंगल की तरफ ले गए जहां सोनू ने आकाश को जमीन पर गिरा लिया तथा शिवम ने दांतेदार दरांत के लोहे के फल से उसके गले व पेट पर वार किये किन्तु आकाश हाथापाई करने लगा तभी शिवम द्वारा अपनी शर्ट उतारकर उसका मुंह व गला दबा दिया जिससे उसकी मृत्यू हो गयी । अभि0गण की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त दरांती का लोहे का फल एवं शर्ट को बरामद कर लिया गया है । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।