बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार को थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिसौली रोड बाजार के पास से 03 वाहन चोरों 1. अंकित पुत्र राजपाल नि0 सोनिया खेडा थाना उघैती, 2. सुरजीत पुत्र बादाम सिंह नि0 ग्राम पुरदलपुर थाना इस्लामनगर, 3. तीरथ पुत्र उदल नि0 मऊ कठैर थाना बहजोई जनपद सम्भल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के 02 अन्य साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से चोरी की 03 मो0सा0 व 01 मो0सा0 के अधकटे पुर्जे व इन्जन बरामद हुए । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/21 धारा 411/413/414/420 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
विवरण बरामदगी-
1. मो0सा0 हीरो स्पेलन्डर प्लस रंग काला रजि0 नं0 UP0F935 तथा चैसिस नं0 MBLHAW090KHC66417 तथा इंजन न0 HA10AGKHCA6815 ।
2. मोटरसाइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस रंग काला रजिस्ट्रेशन न0 UP24R 5264 तथा चैसिस न0 MBLHAR072JHG00168 तथा इंजन नO HA10AGJHG00106 सही रजि0न0 UP21BV 8438
3. मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो रंग काला जिस पर पीछे रजिस्ट्रेशन न0 UP 2 127 अंकित है तथा चैसिस नO MBLHA10ADB9A08379 तथा इंजन न0 HA10EHB9A10218 अंकित है मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्रो रजि0न0 UP 2 127 का सही रजि0 न0 DL 3S BW 7063 है
4. अधकटी मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्रो की टंकी रंग काला तथा इंजन जिसका इ0न0 HA10EHB9D16879 तथा अन्य पुर्जे ब्रेक शू, प्लेट, चैन सैट, चेन कवर, फिल्टर, साइड ेनल, सीट, साइड जाल, कैरियर, यूटीलिटी बाँक्स, फुट रैस्ट आदि बरामद हुए, बरामद इंजन न0 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्रो का रजि0न0 HR01AC7261 ।
गिरफ्तार अभि0गण- 1. अंकित पुत्र राजपाल नि0 सोनिया खेडा थाना उघैती जनपद बदायूं, 2. सुरजीत पुत्र बादाम सिंह नि0 ग्राम पुरदलपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं, 3. तीरथ पुत्र उदल नि0 मऊ कठैर थाना बहजोई जनपद सम्भल ।
विवरण पुलिस टीम- 1. उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह, 2. कां0 166 ओमकार त्यागी, 3. कां0 1294 लविन कुमार, 4. कां0 1148 बलविन्दर सिंह, 5. कां0 1775 अंकित कुमार, 6. कां0 1909 संजीव कुमार थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं ।