वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 07-06-2020 को थाना उझानी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र गवदपाल नि0 अब्दुल्लागंज थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रोहित कुमार उपरोक्त द्वारा अपने ही गाँव के कुछ व्यक्तियों 1-अजय कुमार शर्मा पुत्र यादराम 2-प्रेमशंकर पुत्र रोहिताश साहू 3- विजय शर्मा पुत्र जयकांन्त शर्मा 4- सुमित साहू पुत्र सत्यपाल साहू 5- अजय शर्मा पुत्र रामकिशोर 6- अर्जुन पुत्र चन्द्रपाल 7- विकास प्रजापति पुत्र विश्राम को लालच देकर यूनियन बैंक में खाते खुलवाकर धोखे से ए.टी.एम कार्ड व पासबुक अपने पास रख लिए । अभि0 रोहित कुमार उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर खातों से आनलाइन लेने देन किया गया था । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 137/2020 धारा 420 IPC तथा 66 आईटी एक्ट बनाम रोहित कुमार पुत्र गवदपाल नि. अब्दुल्लागंज थाना उझानी जनपद बदायूँ पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया । अभियुक्त के कब्जे से 11 बैंक पासबुक,एक मोबाइल फोन एन्ड्राइड रेडमी बरामद किया गया।
