बदायूँ शिखर
बदायूं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में संगीन घटनाओं के शीघ्र अनावरण एवं अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उ0नि0 श्री जितेन्द्र सक्सेना थाना उझानी मय हमराह का01711 अकित कुमार का01710 अकुर चैधरी का0 814 अमित कुमार का0 1205 महेश कुमार, का0.821 संजीव कुमार द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान अभियुक्तगण 1. अर्पित शर्मा उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र मनोज शर्मा निवासी प्रेममिल कम्पाउन्ड डा0 अरोरा के सामने वाली गली थाना उझानी वदायूँ 2-अर्जुन प्रजापति पुत्र परशुराम सिह निवासी मौ. प्रेममिल कम्पाउन्ड थाना उझानी बदायूँ को मौके से गिरफ्तार किया गया । दिनाँक 07.08.2020 को गोविन्द पुत्र नन्हेलाल जाति जाटव नि0ग्राम अढौली थाना उझानी वदायूँ के गुमशुदा होने की सूचना थाना उझानी पर गुमशुदगी अंकित करायी गयी थी गुमशुदगी की जाँच उ0नि0श्री जितेन्द्र सक्सेना व मय टीम के की गयी। गोविन्द ई रिक्शा चलाता था उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा गोविन्द को बहाने से ई-रिक्शा किराये पर भदरौल लेकर गये थे। तथा रास्ते में ई-रिक्शा चालक की गला दबा कर मृतक गोविन्द की हत्या कर दी गयी थी । तथा अरोपियों की गिरफ्तारी के उपरान्त कडाई से पूछताछ करने पर निशानदेही हेतु घटनास्थल पर लेजाया गया जहाँ से मोबाइल, आधारकार्ड, लगे चारों बैट्री तथा ई-रिक्शा बुटलाबोर्ड के पास खड़ा कर उसमें लगे चारों बैट्री निकाल ली थी,ई-रिक्शा बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु0अ0स0-206/20 धारा 302/377/201/ 404 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(2) 5 एससी एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया ।
बरामदगी विवरणः- ई रिक्शा, 04 बैट्री, मोबाइल व मृतक का अधार कार्ड