बदायूँ :आज थाना उझानी एवं स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सहसवान चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बदायूं की ओर से 3 वाहन चोर तीन ईको कारों को लेकर बेचने के लिए कासगंज जा रहे हैं । इस सूचना पर थाना पुलिस द्वारा सतर्कता से चैकिंग की गयी तो बदायूं की ओर से तीन ईकों कारें आती हुई दिखाई दी पुलिस द्वारा जिन्हें बैरियर लगाकर रोककर चैक किया गया । तीनों चालक अपने कागजात नहीं दिखा सके । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो तीनों ईको कार चालकों द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग मिलकर अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करते हैं तथा उसके नम्बर प्लेट, चेसिस नंबर व इंजन बदलकर बेच देते हैं तथा बिक्री के पैसों से हम अपना खर्चा चलाते हैं । तीनों वाहनों के नम्बरों को ई-चालान एप के माध्यम से चैक किया गया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर के अनुसार चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर भिन्न-भिन्न पाये गये । इस पर तीनों अभियुक्तगण तबरेज पुत्र अब्दुल हसीन निवासी जोगीपुरा थाना कोतवाली जनपद बदायूं , अरविन्द पुत्र राम सेवक नि0 जालंधरी सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूं व गोविन्द पुत्र रामसेवक निवासी जालंधरी सराय थाना उझानी जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1. तवरेज पुत्र अब्दुल हसीन नि0 जोगीपुरा थाना कोतवाली जनपद बदायूं,
2. अरविन्द पुत्र राम सेवक नि0 जालंधरी सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूं तथा
3. गोविन्द पुत्र राम सेवक नि0 जालंधरी सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूं ।
विवरण बरामदगी-
1. ईको कार रजि0सं0 UP80CX8845 व चैसिस नं0 MA3ERLF1S00345670 इंजन सं0 G12BN322008,
2. ईको कार रजि0 नं0 DL4CAY3249 चैसिस नं MA3ERLF1S00635500, इंजन नं0 G12BN614163,
3. ईको कार रजि0 नं0 UP14BS7715 चैसिस नं0 MA3ERLF1S00237830 इंजन नं0 G12BN218327.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह यादव प्रभारी स्वाट मय टीम 2. उ0नि0 दिगम्बर सिंह, 3. उ0नि0 उपदेश कुमार, 4. कां0 1134 मनोज कुमार, 5. कां0 481 राजेश कुमार तथा 6. कां0 1953 मुकुल गिरि थाना उझानी जनपद बदायूं ।