BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ


थाना उसहैत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भसुन्धरा में दिनाँक 10-05-2020 की रात्रि समय करीब 2.00 बजे अब्दुल वशीर उम्र करीब 55 वर्ष पुत्र टोडी नि0 ग्राम भसुन्धरा थाना उसहैत जनपद बदायूँ नामक व्यक्ति की मृत्यु के संबंध में कंट्रोल रुम पर सूचना प्राप्त हुई तथा सूचना दाता द्वारा थाना उसहैत पुलिस द्वारा समय करीब रात्रि 12 बजे घर में घुसकर मारपीट करने संबंधी आरोप अंकित किये गये। सूचना पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उझानी आदि अधिकारियों की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया । तथा मृतक अब्दुल वशीर उपरोक्त की मृत्यु के संबंध में जाँच कर विधिक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिये गये। मृतक के शव के पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बदायूँ पर जिलाधिकारी बदायूँ से वार्ता कर मृतक की मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जाँच हेतु 03 वरिष्ठ डाक्टरों 1-डा0 मनोज कुमार 2- डा0 एस0एम0 कमल 3-डा0 आर0पी गंगवार के पैनल का गठन कराया गया ।
उपरोक्त चिकित्साधिकारियों के पैनल द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो मृतक की लंबाई 169 सेमी व मृतक के संपूर्ण शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया । मृतक के शव आंतरिक विच्छेदन से मृतक के दोनों फेफड़ों में पशपोकिट पाये गये । तथा मृतक के दोनों फेफड़ें एवं spleen व दोनों किडनी congested होना पाया गया एवं पित्त की थैली भी आदि congested व लीवर भी congested पाये गये तथा मस्तिष्क में दोनों हेमीस्पेयर में फ्लूट पाया गया । उपरोक्त symptom शरीर में काफी अधिक समय से बीमार रहने के कारण पाये जाते हैं ।
मृत्यु का कारणः- septicshock due to chorinic pulmonery disease with septycmia ( फेफड़ों की पुरानी बीमारी से मृत्यु)
उपरोक्त प्रकरण की विस्तृत जाँच हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सुपुर्द की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *