BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10.04.2020 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए कुल 06 व्यक्तियों 1. अब्दुल बहार पुत्र अली दराज, 2. मुफीद पुत्र सत्तार, 3. जीशान पुत्र रियाजुद्दीन, 4. जफर आसिफ पुत्र सफदर हुसैन, 5. खुशनूर पुत्र साबिर, 6. सलमान पुत्र हाकिम नि0गण ग्राम भन्द्रा थाना उसैहत जनपद बदायूं को गिरफ्तार करते हुए मौके से कुल 2700/-रु0 एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किये गये । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 52/20 धारा 13 जुआ अधिनियम एवं लॉकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर मु0अ0सं0 53/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत करते हुए अभि0गण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

