बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25.06.2020 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 71/20 धारा 436 भादवि में वांछित अभियुक्त तेजपाल पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम टिकरा थाना उसहैत जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. हेमराज पुत्र चरण प्रकाश निवासी ग्राम नाधा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 2. जितेन्द्र प्रताप पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम जतकी थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 3. दिनेश कुमार तथा 4. अशोक कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह नि0गण ग्राम सोनबूढी थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, थाना कादरचौक पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. गिरीश पुत्र नेक्सों राजेश्वर, 2. राजू पुत्र मूलचन्द्र नि0गण ग्राम लखूपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं तथा 3. सोमवीर ग्राम खिरिया बाकरपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं, थाना बिल्सी पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. संगीत पुत्र बृजपाल शर्मा निवासी सिरासौल पट्टी सीताराम थाना बिल्सी जनपद बदायूं, 2. सूरजपाल तथा 3. राकेश पुत्रगण रामचरन नि0गण टांडा थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा थाना उसहैत पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. मुफक्कीर पुत्र कैसर अली, 2. अजमल पुत्र शमशेर तथा 3. कामिल पुत्र शमशेर नि0गण चिरानी थाना उसहैत जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।