*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
बदायूँ जिले के तहसील दातागंज के नगर उसावां में दिन बुधवार को आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य व पुलिस उपाधीक्षक प्रेमकुमार सिंह थापा एवं संचालन थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने किया। बैठक में नगर पंचायत चेयरमैन धीरेंद्र गुप्ता सभी सभासद व्यापारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।वही उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य ने पीस कमेटी में आये संभ्रांत लोगो को उचित दिशानिर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोगों का पिछली वार हुए सभी त्यौहारो में महत्वपूर्ण योगदान मिला था इस बार भी सभी सहयोग कर त्यौहार मनाए । साथ ही रामलीला व मेला के लिए परमिशन अवश्य लें। नई जगहों पर पांडाल न लगाए।नियमो का पालन करे।पुलिस आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगी कानून को हाथ में ना लें और शांति तरीके से अपने अपने त्यौहार को मनाएं।वहीं पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार कुमार थापा ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता वर्दाश्त नही की जायेगी ,कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था को भंग न करे ।शासन के दिशानिर्देश एवं व्यवस्थाओ से लोगो को अबगत कराया तथा यह भी बताया कि यदि किसी के द्वारा कानून का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाही अमल में लाई जाएगी ।अराजक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखते हुए सक्रिय रहेगी तो वही उन्होंने समस्त उपस्थित लोगों से कहा कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखे शांति व्यवस्था बिगाड़ने बालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। थाना अध्यक्ष उसावां प्रकाश सिंह ने कहा कि इस महीने आयोजित हो रहे नवरात्र , दशहरा , धनतेरस , दीपावली रवि उल अव्वल त्यौहार में कोरोना संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन के तहत मनाने की अपील की कोविड संक्रमण से बचाव के लिए शासन से जारी दिशानिर्देश का पूरी तरह पालन करने की बात कही गई, चैयरमेन धीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि त्यौहार पर साफ सफाई व जल व प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त रहेगी । इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि ,सैकड़ो संभ्रांत लोग मौजूद रहे।