BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनांक 23 मई को बदायूँ जनपद के थाना उसैत क्षेत्र के ग्राम सथरा में दो दबंग गुटों में फायरिंग हुई, एक पक्ष के अबनीश सिंह के पेट में गोली लगी है, गोली लगने से हालत गंभीर है जिन्हें जिला चिकित्सालय से बरेली रेफर कर दिया गया है,
आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों गुट पिछले काफी समय से सत्ता से जुडकर राजनीति करते हैं, किसी मामले को लेकर घायल पक्ष द्वितीय पक्ष के रविन्द्र दीक्षित की चौपाल की तरफ पहुंचे जहां कुछ कहा सुनी के बाद फायरिंग हुई और प्रथम पक्ष के अवनीश के पेट में गोली लगी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहाँ से बरेली को रेफर किया गया है, खबर लिखने तक किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है,