बदायूँ :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित / वारंटी अभियान के अतर्गत आज दिनाँक 27-07-2020 को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 149/2020 धारा 354/506 भादवि व 9/10 पोक्सो अधिनियम का एक वांछित अभियुक्त शाहनाबाज पुत्र इमामुद्दीन नि0 ग्राम इस्माईलपुर थाना कादरचौक जनपद बदायू को गिरफ्तर कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- छोटे पुत्र सूरजपाल नि0 ग्राम अहमदनगर असौली थाना बिल्सी थाना जनपद बदायूँ 2- राजवीर पुत्र प्रेमपाल भुर्जी निवासी ग्राम नागरझूना थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना उसहैत पुलिस द्वारा 9 अभि0गण 1- रंजीत पुत्र कप्तान सिंह 2- श्री कृष्ण पुत्र रूप राम निवासीगण गढ़िया चौरा थाना उसहैत बदायूं 3- अवधेश पुत्र बृजभान 4 छोटे उर्फ अजय पुत्र उदयवीर निवासी गण नौगवा थाना उसहैत बदायूं 5- रमेश 6- नरेश 7- सुरेश 8- बिजेंदर 9- सतेंद्र पुत्र गण स्वर्गीय राम प्रसाद निवासी गण खेड़ा जलालपुर थाना उसहैत जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना उघैती पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1 – रामौतार पुत्र महावीर निवासी ग्राम खंडुआ थाना उघैती 2-अविनाश पुत्र देवेंद्र पाल निवासी उघैती गर्वी 3- रामकिशोर पुत्र शंकर निवासी ग्राम घंसौली थाना उघैती जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा 03 अभि0गण 1- रब सिंह पुत्र सुखपाल 2- उपेन्द्र पुत्र सुखपाल निवासीगण अभयपुर थाना हजरतपुर बदायूं 3- दुर्ग पाल पुत्र जंग पाल निवासी ग्राम बमनपुरा थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- लियाकत पुत्र फिरासतुल्लाह 2- सदाकत पुत्र फिरासतुल्लाह नि0 गण ग्रा0 इस्माईलपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *