बदायूँ शिखर
बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25-08-2020 को थाना कादरचौक पुलिस व आबकारी टीम द्वारा 03 अभि0गण 1. शिवकुमार पुत्र कालीचरन 2. महेन्द्र पुत्र लक्षमण 3. सूरज पुत्र राम किशोर नि0 गण ग्रा0 धनुपूरा थाना कादरचौक जनपद बदायूँ को मय 10 प्लास्टिक की जरीकेनों में 250 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व एक मो0सा0 UP24 AF 9826 हीरो HF डीलक्स तथा दो अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । तीन ईटो की भट्टी व करीब 650 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया । जिसके संबंध में स्थानीय थाना द्वारा क्रमशः मु0अ0सं0 -200/2020 धारा 60(2)/72 आबकारी अधिनियम बनाम शिव कुमार आदि तीनों उपरोक्त तथा मु0अ0स0 201/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम शिवकुमार पुत्र कालीचरन तथा मु0अ0स0 201/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सूरज पुत्र राम किशोर के विरूद्व पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।