बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.06.20 को थाना जरीफनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की 02 मो0सा0 बेचने के उद्देश्य से रसूलपुर पुल के नीचे जंगल मे छिपकर खड़ा है । उक्त सूचना पाकर थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर अभियुक्त सोनू पुत्र यशवीर निवासी ग्राम व थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 अदद चोरी की मो0सा0 बरामद की गयी । दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उपरोक्त ने बताया कि मैने मो0सा0 को दिल्ली से चोरी किया था और जंगल मे लाकर छिपा दिया था तथा आज इन मो0सा0 को बेचने यहां पर आया हूं । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/20 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

विवरण बरामदगी- 1. एक मो0सा0 अपाचे नं0 DL1SY 8260 रंग लाल तथा 2. एक मो0सा0 हीरो स्पेलेण्डर प्लस नं0 DL8SBU 6321 रंग काला नीला ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
सोनू पुत्र यशवीर निवासी ग्राम व थाना जरीफनगर जनपद बदायूं ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. उ0नि0 अवधेश यादव, 2. हे0कां0 260 गिरीश कुमार तथा 3. कां0 1438 प्रदीप कुमार थाना जरीफनगर जनपद बदायूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *