बदायूँ शिखर
बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 26.06.2020 को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 100/20 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम मे वांछित अभियुक्त रितेश पुत्र भूरे निवासी रसूलपुर कलां थाना जरीफनगर जनपद बदायूं तथा थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 111/20 धारा 363/366/376 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त रविंद्र उर्फ रवि निवासी ग्राम दियूरी थाना गजरौला जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा कुल 07 व्यक्तियों 1. मुलायम पुत्र राजाराम निवासी वीरमपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, 2. अखिलेश पुत्र रामवीर निवासी करकटपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, 3. प्रमोद पुत्र विद्यालय, 4. नारायण पुत्र लेखराम, 5. जितेन्द्र पाठक, 6. अनुज कुमार पुत्रगण सत्यप्रकाश तथा 7. रुपेन्द्र पुत्र अजयपाल थाना वजीरगंज जनपद बदायूं तथा थाना मुजरिया पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. अरशद पुत्र पुत्तन खां निवासी सराय रामदास थाना मुजरिया जनपद बदायूं, 2. चिंटू, 3. धारा सिंह, 4. कल्याण सिंह तथा 5. विजेन्द्र सिंह पुत्र सेवाराम नि0गण परमु थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।