बदायूँ शिखर
बदायॅू: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायॅू के निर्देशन में संगीन घटनाओं के शीघ्र अनावरण एवं अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बिनावर में दिनांक 16.07.2020 को 205 किलोग्राम मैन्था आँयल व व्यापारी के अपहरण व लूट के सम्बन्ध मे गठित थाना बिनावर व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12-08-2020 को घटपुरी रेलबे स्टेशन बिनावर क्षेत्र के पास मु0अ0सं0 169/20 धारा 392/364/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त काशिफ पुत्र आसिफ नि0 41 नवादा शैखान औल्ड सिटी श्यामगंज थाना बारादरी जिला बरेली अपने साथी अभियुक्त तनवीर उर्फ बब्लू पुत्र सग्गल निवासी ओझा थाना बिनावर के साथ मोटर साइकिल पर मय मैंथा ऑयल के घूमने की सूचना पर थानाध्यक्ष बिनावर मय फोर्स के घटपुरी रेलबे स्टेशन के पास पहुँचे तो अभियुक्त काशिफ जो मोटर साइकिल पर पीछे बैठा था ने अवैध तमन्चे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया जिसमें थानाध्यक्ष बिनावर फायर लगने से घायल हो गये तथा थाना बिनावर पुलिस द्वारा साहस का परिचय देते हुए अपनी आत्म रक्षा में जबाबी फायरिंग की गयी तो अभि0 काशिफ के पैर मे लगी गोली लगने से उपरोक्त अभियुक्त मय तमंचा एक खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 50 लीटर मैंथा ऑयल की पिपया के साथ मोटर साइकिल से गिर गया तथा साथी अभियुक्त बब्लू मय मोटर साइकिल के फरार हो गया उपरोक्त अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 185/20 धारा 307 भादवि वनाम काशिफ व बब्लू उर्फ तनवीर, मु0अ0सं0 186/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट वनाम काशिफ अभियोग पंजीकृत किये गये । तथा फरार अभियुक्त बब्लू की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ गैंग बनाकर संगीन घटनाओं को अन्जाम देते थे।
