बदायूँ शिखर
बदायूँ :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23.06.2020 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 495/18 धारा 3/5 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त जयपाल पुत्र लक्ष्मी माली निवासी परौली थाना बिल्सी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 21.06.2020 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. मुकेश पुत्र दामोदर, 2. कालीचरन पुत्र रामस्वरुप नि0गण ग्राम नगरिया दुगानी थाना उसहैत जनपद बदायूं, 3. आनंद पुत्र राजाराम निवासी माधुरी नंगला जनपद बदायूं, 4. अनार सिंह पुत्र बाबूराम तथा 5. राजबहादुर पुत्र शिवदयाल नि0गण कादराबाद थाना परौर जनपद शाहजहांपुर, थाना बिल्सी पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. महेश पुत्र चिरंजी जाटव, 2. नरेश, 3. मुकुट पुत्रगण केसरी जाटव 4. राकेश पुत्र चिरंजी लाल तथा राजेश मुकुट नि0गण बेहटा गुसाई थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. मनफूल पुत्र सोमपाल तथा 2. देवेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश नि0गण उतरना थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
