वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी तथा लॉकडाउन के नियमों एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10-06-2020 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 51/2020 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के 02 वांछित अभियुक्तगण 1-प्रदीप उर्फ बालिस्टर पुत्र रामप्रकाश 2- उषा देवी पत्नी प्रदीप उर्फ बालिस्टर निवासीगण अम्बियापुर थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई की गयी। थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 66/2020 धारा 352/354क भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट के एक वांछित अभियुक्त राजनेश उर्फ लल्ला पुत्र रामदास निवासी फैजुल्लागंज थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गयी ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त रामवीर पुत्र गुलाब सिंह निवासी मोहल्ला नं0 6 कस्बा व ताना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- अमरदीप सक्सेना पुत्र जौहरी लाल सक्सेना निवासी कछला रोड मुजरिया चौराहा थाना मुजरिया बदायूं 2- रतिराम पुत्र सोहन पाल निवासी कछला रोड मुजरिया चौराहा थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 05 अभि0गण 1- सुनील कुमार पुत्र जग्गू पाली 2- विकास पुत्र सोरनलाल निवासी गण उसहैत रोड कस्बा म्याऊं थाना अलापुर जनपद बदायूं 3- वीरेश पुत्र भाई सिंह 4- मदन पुत्र बज्जू सिंह -5 सर्वेश पुत्र ओमपाल सिंह निवासी गण ग्राम नौली हरनाथपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना बिनावर पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1- जलालुद्दीन पुत्र बुद्धि 2- साजिद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम सिंगरौली 3- संध्या पत्नी अरविंद निवासी सराय पुट्टी थाना बिनावर 4- मीनू पत्नी आशीष निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना उसैत जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना उसावां पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 1- अजीत पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम आनंदपुर थाना उसावा बदायूं 2- मुनेंद्र पुत्र रुक्मी निवासी आनंदपुर थाना उसावा बदायूं को गिरफ्तार किया गया

  • गिरफ्तार उपरोक्त अभि0गण का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।Q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *