बदायूँ शिखर
बदायूँ:थाना बिसौली में दिनांक 30-08-2020 को वादी श्री बृजेश कुमार पुत्र पृथ्वीपाल निवासी अहमद गंज थाना बिल्सी जनपद बदायूँ ने थाना बिसौली पर तहरीर दी कि दिनांक 29-08-2020 को वह अपने भाई अजय कुमार व भतीजे अरविन्द के साथ अपनी मो0सा0 से ग्राम भईपुर तिवारी से अपने ग्राम अहमदगंज जा रहे थे कि ग्राम नागपुर व नूरपुर के बीच में शमशान के पास लाल रंग की मो0सा0 पर आ रहे तीन व्यक्तियों नें हमें रोककर रास्ता पूछा व तमंचा के बल पर समय करीब 10.30 बजे 42000 रुपये व मोबाईल लूट लिये उक्त सूचना के आधार पर थाना बिसौली पर मु0अ0सं0 233/2020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ।
अभियोग का सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / क्षेत्राधिकारी बिसौली के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बिसौली द्वारा अलग-अलग टीम का गठन किया गया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा दिनांक 07-09-2020 को रानेट चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों / संदिग्ध वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया गया चैकिंग अभियान के दौरान सूचना मिली कि जिन व्यक्तियों ने लूट की थी वह निजरा पुल पर खड़े हुए है । इस सूचना पर टीम द्वारा निजरा पुल से पुलिस मुठभेड के बाद आवश्यक बल प्रयोग कर दो अभियुक्त 1- रिजवान पुत्र सलीम निवासी कादरबाड़ी थाना सौरों जिला कासगंज । 2. रिंकू पुत्र अमर सिंह निवासी टूडरा थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त बाबू पुत्र सलीम निवासी 25 फीटा रोड़ सैक्टर 62 नोएड़ा मौके से अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये दो मोबाईल व 8360 रुपये व एक चोरी की मो0सा0 अपाची लाल रंग व 02 तमंचे 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुए । अभि0गण शातिर किस्म के अपराधी हैं जो लूट जैसी घटनाएँ जगह बदल बदल कर कारित करते रहते हैं । जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर अभियोग पंजीकृत किये गये ।
