बदायूं शिखर

बदायूं

बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शस्त्रों के निर्माण एवं रखने के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेश पाताल” के अन्तर्गत आज दिनांक 14.06.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना मुजरिया जय भगवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम खंगार नगला के जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करते हुए कुल 04 व्यक्तियों 1. राजेश पुत्र जगदीश यादव, 2. ओमवीर पुत्र होडल सिंह यादव, 3. जगदीश पुत्र मुन्नालाल नि0गण खंगार नगला थाना मुजरिया, 4. गंगासिंह पुत्र शोभाराम नि0 फतेपुर माफी थाना कोतवाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभि0गण का अन्य का 01 साथी मौके से फरार होने में सफल रहा ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव आने वाले हैं इसी कारण अस्लाह बना रहे थे । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 72/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजेश उपरोक्त, मु0अ0सं0 73/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम ओमवीर उपरोक्त एवं मु0अ0सं0 74/20 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम गंगा सिंह आदि 3 नफर पंजीकृत करते हुए समस्त अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

विवरण बरामदगी- 05 अदद देशी रायफल 315 बोर, 01 अदद देशी बन्दूक 12 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 04 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर, गाड़ी बोलेरो पिकअप UP24T 0067 एवं शस्त्र बनाने में सहायक विभिन्न उपकरण ।

गिरफ्तार अभि0गण- 1. राजेश पुत्र जगदीश यादव, 2. ओमवीर पुत्र होडल सिंह यादव, 3. जगदीश पुत्र मुन्नालाल नि0गण खंगार नगला थाना मुजरिया जनपद बदायूं, 4. गंगासिंह पुत्र शोभाराम नि0 फतेपुर माफी थाना कोतवाली जनपद कासगंज ।

अपराधिक इतिहास अभि0 गंगा सिंह उपरोक्त- 1. मु0अ0सं0 557/13 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना जरीफनगर बदायूं ।
2. मु0अ0सं0 559/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जरीफनगर बदायूं ।
3. मु0अ0सं0 624/15 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कासगंज ।
4. मु0अ0सं0 74/20 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना मुजरिया बदायूं ।

विवरण पुलिस टीम- 1. प्रभारी निरीक्षक थाना मुजरिया जयभगवान सिंह, 2. उ0नि0 अशोक कुमार, 3. उ0नि0 कुलदीप सिंह, 4. उ0नि0 छोटेलाल, 5. कां0 1314 जितेन्द्र कुमार, 6. कां0 1411 विकास कुमार, 7. कां0 1410 जयवीर सिंह, 8. कां0 1832 लववीर सिंह, 9. कां0 1592 पुनीत नागर, 10. कां0 1313 हेमन्त कुमार थाना मुजरिया जनपद बदायूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *