बदायूं शिखर, बदायूं
बदायूं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22.06.2020 को थाना मुजरिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम तिगोड़ा के जंगल में ट्यूबवेल के पीछे चार लोगों द्वारा चोरी की मो0सा0 बेचने के लिये ग्राहकों का इन्तजार किया जा रहा है । उक्त सूचना पाकर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर चोरों को पकङने का प्रयास किया गया तो
अभि0 नेरन्द्र कुमार पुत्र लाल सिंह नि0 ग्राम खुडवारा थाना कादरचौक जनपद बदायूं मौके से फरार हो गया तथा 03 अभि0गण 1. सुनील कुमार पुत्र गंगा राम, 2. सरफराज अहमद पुत्र बाबू उर्फ मो0 अहमद नि0गण मोहल्ला उपरपारा थाना कोतवाली जनपद बदायूं, 3. गुड्डू उर्फ निकेश कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी मामो थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज को चोरी की 02 मो0सा0 सहित गिरफ्तार किया गया । दौराने पूछताछ अभि0गण द्वारा बताया गया कि फरार अभि0 नरेन्द्र उपरोक्त बाहर से मो0सा0 चोरी कर लोगों को बेचता है तथा हम लोग उन मो0सा0 पर फर्जी कूटरचित नं0 प्लेट व चेसिस नं0 तथा फर्जी आर0सी0 तैयार कर धोखा देकर बेच देते हैं । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 77/20 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
विवरण बरामदगी-
1. मो0सा0 बजाज एवेन्जर रंग गोल्डन
2. बुलेट मो0सा0 500 सीसी रंग काला
गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-
1. सुनील कुमार पुत्र गंगा राम निवासी मो0 उपरपारा थाना कोतवाली जनपद बदायूं,
2. सरफराज अहमद पुत्र बाबू उर्फ मो0 अहमद निवासी मो0 उपरपारा थाना कोतवाली जनपद बदायूं,
3. गुड्डू उर्फ निकेश पुत्र सूरजपाल नि0 मामो थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
गिरफ्तार करने वाली टीम- 1. उ0नि0 कुलदीप सिंह, 2. कां0 1070 गुलाब सिंह, 3. कां0 1416 सुनील कुमार, 4. रि0कां0 लव वीर तथा 5. रि0कां0 नीरज कुमार
