बदायूँ शिखर

बदायूँ: दिनांक 01.08.2020 को थाना मुजरिया क्षेत्रांतर्गत जंगल ग्राम नैथुआ में एक अज्ञात शव बरामद हुआ जिसकी पहचान काफी प्रयासों के बाद रेवारी सिंह पुत्र गुलफान सिंह नि0 ग्राम रफीनगर थाना मुजरिया जनपद बदायूं के रूप में हुई । मृतक के भाई हरपाल सिंह की तहरीरी सूचना के आधार पर रपट सं0 15 समय 10.05 बजे फौती अंकित करने के उपरांत पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रपट फौती से मु0अ0सं0 93/20 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात में तरमीम करते हुए गहन विवेचना आरम्भ की गयी । मुकदमा उपरोक्त की गहन विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान कुल 04 व्यक्तियों 1. ब्रह्मपाल, 2. धर्मपाल पुत्रगण लटूरी सिंह, 3. लटूरी सिंह पुत्र अयोध्या सिंह, 4. सैलानी उर्फ भगवान सिंह पुत्र हुकुम सिंह नि0गण ग्राम रफीनगर जनपद बदायूं का नाम प्रकाश में आया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार संगीन घटनाओं के शीघ्र अनावरण एवं वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी सहसवान रामकरन के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मुजरिया जयभगवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 04.08.2020 को मु0अ0सं0 93/20 उपरोक्त के वांछित कुल 03 अभि0गण 1. ब्रह्मपाल, 2. धर्मपाल, 3. सैलानी उर्फ भगवान सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई तथा शेष अभि0 लटूरी उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी हैं । पुलिस टीम द्वारा की गयी गहन पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि अभि0गण ब्रह्मपाल व धर्मपाल ने मृतक रेवारी सिंह की जमीन का बैनामा कराया था जिसके 2,25000/-रु0 शेष रह गये थे । रेवारी सिंह द्वारा बार-बार शेष रुपयों की मांग की जा रही थी, जिससे छुटकारा पाने हेतु धर्मपाल व ब्रह्मपाल ने अपने पिता लटूरी सिंह के साथ मिलकर योजना बनाई तथा सैलानी उर्फ भगवान सिंह को अपनी योजना में शामिल करते हुए दिनांक 30.07.2020 की सांय योजनानुसार रेवारी सिंह को अपने ट्यूबवैल पर ले जाकर शराब पिलाई तदुपरांत लात-घूंसो व ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी तथा शव को ग्राम नैथुआ से रफीनगर जाने वाले चकरोड किनारे धान के खेत में डाल दिया गया था । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभि0गण की निशांदेही पर मृतक रेवारी की पहनी हुई चप्पल एवं उसके बच्चे के खरीदे हुए कपड़े, टूटी हुई ईंट (आलाकत्ल) तथा घटना में प्रयुक्त मो0सा0 नं0 UP25BR 4991 बरामद किये गये । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला करागार भेजा गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा पुलिसटीम के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई एवं उत्साहवर्धन हेतु 10,000/-रु0 नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *