बदायूँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी उझानी के नेतृत्व में में चलाये जा रहे अपराध /अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जे रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांकः-15 / 01 / 2021 को थाना मूसाझाग पुलिस उ0नि0 श्री नन्दन सिह विष्ट मय उ0नि0 श्री सुनील कुमार मय हमराही फोर्स द्वारा दौराने सदिग्ध व्यक्तियो / वाहनों की चैकिगं तथा बैक चैकिगं के दौरान मुखबीर की सूचना पर दातागंज बदायूँ रोड पुलिया ग्राम फरीदापुर सानी के पास से अभियुक्त 1-धर्मवीर धोबी पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम अहोरामई थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ। 2- राजू ठाकुर पुत्र विचित्रपाल निवासी ग्राम कण्डेला थाना मासझाग जनपद बदायूँ को मय 1 अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो नं0 यूपी 24 क्यो 8375 के सम्बन्ध मे पूछताछ के दौरान चोरी की होनी बतायी पुनः पूछताछ कर दोनो अभियुक्तो द्वारा 6 अदद मोटर साईकिल ग्राम अहोरामई व कण्डेला में चोरी कर छुपा रखने के सम्बन्ध में बताया इस सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा अऩ्य 6 मोटरसाईकिल अभियुक्तो के निशादेही पर बरामद की गयी कुल 7 मोटर साईकिले बरामद की गयी जिनसे पूछताछ की गयी तो बताया सभी मोटर साईकिल बदायूँ शहर से भिन्न-भिन्न स्थानो से चोरी की है जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त गणो के विरूद्ध स्थानीय थाना पर मु0अ0स0 10/21 धारा 420/414/411 भा0द0वि0 व 41/102 द0प्र0स0 पंजीकृत किया गया है बरामदा मोटर साइकिलो के सम्बन्ध में थाना सि0ल0 बदायूँ में अपराध सख्या 16,18,19/21 धारा 379 भा0द0वि0 व थाना कोतवाली बदायूँ मे अपराध संख्या 30/21 धारा 379 भा0द0वि0पंजीकृत है। अन्य मोटर साईकिलो के चोरी के बारे में जानकारी की जा रही है अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय व जेल रवाना किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1- धर्मवीर धोबी पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम अहोरामई थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ
2- राजू ठाकुर पुत्र विचित्रपाल निवासी ग्राम कण्डेला थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ

*विवरण बरामदगी– 07अदद मोटरसाईकिल ।*
1- HERO HF DELUXE रंग काला न0- UP 25CB 0815चैचिस न0- MBLHA7155H9H14851इंजन न0- HA11ENHSH16033 उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना सि0ल0 बदायूँ पर मु0अ0स0 19/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है ।
2- HERO PASSION PROरंग काला नं0 UP 24 R 9810 न0- चेचिस न0- MBLHA10AXBGE01669 इंजन न0- HA10ENDGE08175 उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना सि0ल0 बदायूँ पर मु0अ0स0 16/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है ।
3- HERO SPENDER रंग कालाUP 24 AA 6981न0 चेचिस न0- MBLHA11ATGGK07725इंजन न0- HA11EJGGK07139
4- HERO SPLENDERरंग काला नम्बर UP 24 AE 9788 चैचिस न0- MBLHAR089JH008428इंजन न0- HA10AGJHDF0351 उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना कोतवाली बदायूँ पर मु0अ0स0 30/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है ।
5- HERO HF DELUX रंगलाल नम्बर UP24 AD9743 चैचिस न0- MBLHA7156H4L04294इंजन न0- HA11EMH4L04183
6- HERO PASSION PRO रंग काला नम्बर UP 24 AN 3136 चैचिस नं0 MBLHAW015KHF28345 इंजन नं0 HA10ACKHF25525
7- HERO PASSION PRO रंग काला नम्बर UP 24 Q 8375 चैसिस नं0 MBLHA10AWCHJ08086 इंजन नं0 HA10ENCHJ09319 उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना सि0ल0 बदायूँ पर मु0अ0स0 18/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है ।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः- *
1.थानाध्यक्ष इन्द्रेश कुमार थाना मूसाझाग बदायूँ ।
2.उ0नि0 नन्दन सिह विष्ट थाना मूसाझाग बदायूँ ।
3.उ0नि0 सुनील कुमार थाना मूसाझाग बदायूँ ।
4.का0 1584 नितिन कुमारथाना मूसाझाग बदायूँ ।
5.का0 1743 अमित कुमारथाना मूसाझाग बदायूँ ।
6.का0 1682 गौरव कुमार थाना मूसाझाग, बदायूँ ।
7.का0 1685 विनीत कुमार थाना मूसाझाग बदायूँ ।
8.का0 1324राजेश कुमार थाना मूसाझाग बदायूँ ।
9.का0 1681 अऩुज कुमार थाना मूसाझाग बदायूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *