बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 26.04.2021 को *थाना मूसाझाग पुलिस* द्वारा गुलङिया पेट्रोल पम्प के पास से मु0अ0सं0 98/21 धारा 307/504/324/325 भादवि मे वांछित अभियुक्त सरफराज पुत्र इकरार नि0 तालगाँव थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. मुनेश पुत्र सियाराम निवासी ग्राम जखोलीया थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, 2. रुपेश पुत्र हरभजन सिंह, 3. संजीव पुत्र हरभजन सिंह, 4. मुनेंद्र पुत्र बालकुमार तथा 5. निर्मल सिंह पुत्र जितेंद्र नि0गण ग्राम सहावर खेड़ा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, *थाना मूसाझाग पुलिस* द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. सुरेन्द्र पुत्र ओमकार, 2. बिजेन्द्र पुत्र ओमकार, 3. इबरान पुत्र मो0 हुसैन 4. बब्लू पुत्र बाबूहसन तथा 5. मुज्जफर हुसैन पुत्र मुनब्बर नि0गण नगर पंचायत गुलडिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं, *थाना फैजगंज बेहटा पुलिस* द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. किशन वीर पुत्र हरनाम, 2. नीरज पुत्र किशन वीर, 3. तेजपाल पुत्र बुद्धि सिंह निवासी गण थानपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, 4. पप्पू पुत्र धर्मपाल ग्राम नहडोली थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं तथा 5. कृष्णा पुत्र मौंथर निवासी ग्राम मन्नू नगर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. रसूल अहमद, 2. हुजूर अहमद, 3. नबी अहमद पुत्रगण सल्लन तथा 4. बाबूराम पुत्र सियाराम नि0गण ग्राम निजामपुर पस्तोर थाना बिनावर जनपद बदायूं, *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. अदनान पुत्र सलीम, 2. मुजीब खान पुत्र दिलशाद तथा 3. समीर खान पुत्र मोहम्मद शफी नि0गण ग्राम बेहटा नंबर नगर थाना कादरचौक बदायूं, *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. रवेन्द्र सिंह पुत्र किशनपाल सिंह, 2. अलीशेर पुत्र समसुद्दीन तथा 3. हरीश अली पुत्र अलीशेर नि0गण ललोमई थाना उसहैत बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *