बदायूँ शिखर
बदायॅू :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी जनपद बदायॅू के निर्देशन में टॉप-10 अपराधियों /वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत आल दिनॉक 11.08.2020 थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा टॉप-10 वांछित अभियुक्त 1. सगीर पुत्र फकीरी निवासी ग्राम अखतरा थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 187/ 20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना वजीरगंज को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ उपरोकत के सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 311/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
थाना मुजरिया पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत दिनांक 11-8-2020 को मु0अ0सं0134/2015 धारा 392 भादवी में चल रहे वांछित अभियुक्त लटूरी सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद और निवासी ग्राम रफी नगर थाना मुजरिया बदायूं उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया,उपरोक्त के संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 134/20 धारा 302/201/ 34/120बी भादवी पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया ।
थाना उझानीपुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत आज दिनाँक 09.08.2020 को उ.नि. जितेन्द्र सक्सेना मय हमराह का0 1711 अंकित यादव द्वारा मु.अ.सं. 203/20 धारा 307 IPC में वांछित अभि0 नेमपाल साहू पुत्र चन्द्रपाल साहू निवासी –अब्दुल्लागंज थाना उझानी जिला बदायूँ को जिरौलिया मोड से गिरफ्तार किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ।
