बदायूँ शिखर

बदायूं :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 28.06.2020 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 223/20 धारा 459 भादवि मे वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र हनीफ निवासी कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. महिपाल पुत्र स्व0 रामप्रसाद, 2. प्रदीप पुत्र लटूरी नि0गण मुङिया धुरेकी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, 3. रवि पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम सीकरी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं तथा 4. विकास पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम किशनपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. प्रकाश पुत्र गंगाराम, 2. चरण सिंह पुत्र रामेश्वर नि0गण मनकापुर सरोरा थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, 3. सत्यवीर पुत्र झांझनलाल निवासी हसनपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं तथा 4. गंगादयाल पुत्र जागन निवासी गुरुगांव थाना मूसाझाग जनपद बदायूं, थाना उसावां पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. दिनेश पुत्र शिशुपाल तथा 2. रामसेवक पुत्र गोकरण नि0गण सुनसेर थाना उसावा जनपद बदायूं, थाना बिल्सी पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. जयप्रकाश पुत्र उरमान सिंह तथा 2. उदयपाल पुत्र मुकुन्दराम सिंह नि0गण पालपुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा थाना बिनावर पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 01. सोनपाल पुत्र गोवर्धन तथा 2. ओमकार पुत्र चुन्नीलाल नि0गण ग्राम हसननगर थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धि मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *