सहसवान ( बदायूँ ) थाना सहसवान के कस्बा सहसवान मे दिनांक 26 सितम्बर 2021 को हुई घटना के संम्बन्ध में वादी सोमवीर पुत्र दफेदार सिह नि0ग्राम केशो की मढैया थाना सहसवान जनपद बदायूं की तहरीर पर बावत अभि0गण नाम पता अज्ञात द्वारा वादी के दो मोवाईल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना सहसवान पर मौकदमा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
अभियोग का सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण एंव प्रभारी सहसवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर 2021 को मुखवीर द्वारा सूचना पर की मोबाईल चोरी के अभियुक्तगण बिसौली रोड पर स्थित एच0पी0 गैस एन्जसी के पास पांच व्यक्ति रोड पर आने जाने वाले व्यक्ति को लूटने की योजना बना रहे है इसी सूचना के आधार पर स्थानीय थाना से पुलिस टीमे गठित कर दविश दी गई तो दो अभियुक्तो को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा अन्य तीन अभियुक्त फरार हो गये । जिन्होने कस्वा विल्सनगंज कचहरी के पास से उपरोक्त मुकदमे के वादी के दो मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम दिया था । घटना से सम्बन्धित अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल बरामद हुये ।
गिरफ्तार अभियुक्त मेहरवान पुत्र कौतन शाह नि0 ग्राम बहेटा गौसाई थाना बिल्सी बदायूँ ,तसलीम पुत्र अफसर नि0 ग्राम बहेटा गोसाई थाना बिल्सी बदायूँ ।
फरार अभियुक्त विलाल पुत्र नवी अहमद नि0 ग्राम बहेटा गोसाई थाना बिल्सी बदायूं ,जफरुद्दीन पुत्र रिजायूद्दीन नि0 उपरोक्त , डा0 अलकारे आलम पुत्र इस्लाम खां नि0 मौ0 पछाया कस्वा व थाना इस्लाम नगर बदायूं ।