बदायूं शिखर
बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 13/14.06.2020 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम पियरी जमालपुर व खैरपुर बल्ली के जंगल में लिप्टिस की बगिया में अवैध शस्त्रों समेत पशुओं की चोरी एवं लूटपाट की योजना बनाते हुए बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो उपरोक्त बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की जिस पर पुलिस टीम द्वारा साहस का परिचय देते हुए 03 शातिर बदमाशों 1. वसीम पुत्र मासे अल्ला, 2. कामिल पुत्र हनीफ, 3. शाहिद पुत्र मुसब्बर नि0गण ग्राम नदायल थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 03 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस तथा रस्सी आदि बरामद किये गये । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 236/20 धारा 307/398/401 भादवि बनाम 3 नफर, मु0अ0सं0 237/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम वसीम उपरोक्त, मु0अ0सं0 238/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कामिल उपरोक्त एवं मु0अ0सं0 239/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शाहिद उपरोक्त पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
विवरण बरामदगी- 03 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस तथा रस्सी आदि बरामद ।
गिरफ्तार अभि0गण- 1. वसीम पुत्र मासे अल्ला, 2. कामिल पुत्र हनीफ, 3. शाहिद पुत्र मुसब्बर नि0गण ग्राम नदायल थाना सहसवान जनपद बदायूं ।
विवरण पुलिस टीम- 1. उ0नि0 ईशम सिंह, 2. उ0नि0 रामानंद गिरी, 3. उ0नि0 वीर सिंह, 4. है0कां0 सुरेन्द्र सिंह, 5. कां0 प्रभात कुमार, 6. कां0 हिमांशू, 7. कां0 ओमवीर सिंह थाना सहसवान जनपद बदायूं ।