बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25.06.20 को प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान के नेतृत्व में सहसवान पुलिस द्वारा बिसौली रोड पर बने यात्री शैड के सामने से बाइकर्स गैंग के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन अदद चोरी की मो0सा0 बरामद की गयी । मौके से एक अभि0भागने मे कामयाब हो गया । गिरफ्तार अभि0गण से पूछताछ की गयी उनके द्वारा बरामद मोटर साइकिले दिल्ली व बुलन्दशहर से चोरी किया जाना बताते हुये एक अन्य मोटर साइकिल मौके से भागे अभि0 के घर पर होना स्वीकार किया गया । अभि0गण की निशांदेही पर चोरी की तीसरी मोटर साइकिल ग्राम भवानीपुर खल्ली से भागे अभियुक्त के घर से बरामद की गयी । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 254/20 धारा 411/413/414/420 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता-
1.मनवीर उर्फ कर्रु पुत्र भबबली नि0 ग्राम महमूदपुर सोगना थाना सहसवान जनपद बदायूं,
2. आमिर पुत्र असलम उर्फ पप्पू उर्फ भेडिया नि0 ग्राम मुडसान थाना मुजरिया जनपद बदायूँ हाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना बिल्सी जनपद बदायूं,
3. मौहम्मद मोनिस पुत्र रफीक निवासी ग्राम थावला थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद ।
फरार अभियुक्त का नाम पता-
1.नसरे आलम पुत्र रसीद नि0 ग्राम भवानीपुर खल्ली थाना सहसवान जनपद बदायूं
विवरण बरामदगी–
1.मो0 हीरो स्पलेन्डर प्लस रंग सिल्वर नं0 UP 13 AX 5289 चेसिस नम्बर MALHARO85HHC45998 व इन्जन नम्बर HA10AGHHCA9918
2. मो0सा0 अपाचे रंग नीला इन्जन नम्बर BE4BJ2908227 चेसिस न0 MD634BE44J2B08535 जिसपर फर्जी न0प्लेट UP 24AA0759 लगी है ।
3. हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्लस रंग काला रजि0न0 DL 125H3082 इं0न0 HA10AGKHEC 0784 चैसिस न0 MBLHAWO9XKE 78306 जिसपर फर्जी न0 प्लेट DL125H3082 अंकित है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – 1. हरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक सहसवान, 2.उ0नि0 मनोज कुमार, 3.उ0नि0 गंगा सिंह, 4. कां0 रिकेश, 5. कां0 मोहति, 6. रि0कां0 राहुल, 7.रि0कां0 शनी धामा, 8. रि0कां0 गौरव कुमार थाना सहसवान
इसके अतिरिक्त थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त अंग्रेज सिंह पुत्र रूम सिंह निवासी ग्राम जिनोरा थाना बिल्सी जनपद बदायूं को एक अदद मोटरसाइकिल हौंडा शाइन यूपी 24 ए जे 5056 सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 262/20 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागारा भेजा गया ।