बदायूँ :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 16.06.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन ओमप्रकाश गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान कुल 04 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा खपटा समेत अभियुक्त सौरभ शर्मा पुत्र भानुप्रकाश नि0 ईखखेड़ा थाना उघैती जनपद बदायूं को वन विभाग रोड हाथी पार्क के सामने से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 176/20 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । गिरप्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद सम्भल में भी अभियोग पंजीकृत है ।
विवरण बरामदगी- कुल 04 किलो 300 ग्राम डोडा खपटा ।
अपराधिक इतिहास अभि0 सौरभ शर्मा उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 367/16 धारा 394/420/323/411 भादवि थाना रजपुरा सम्भल,
2. मु0अ0सं0 381/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रजपुरा सम्भल,
3. मु0अ0सं0 431/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रजपुरा सम्भल,
4. मु0अ0सं0 444/19 धारा 420/379/411/511 भादवि थाना गुन्नौर सम्भल,
5. मु0अ0सं0 421/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना गुन्नौर सम्भल,
6. मु0अ0सं0 176/20 धारा 8/15 एनडीपीएस थाना सिविल लाइन बदायूं ।
विवरण पुलिसटीम- 1. प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन ओमप्रकाश गौतम, 2. उ0नि0 सुनील कुमार, 3. कां0 737 दिनेश गिरी, 4. कां0 1688 अंकुर अधाना थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं ।