बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22.12.2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अपराधी/संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि दिल्ली के कुछ नये लड़के नौशेरा एसबीआई बैंक के पास बैंक में आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रख रहे हैं, जो चोर लग रहे हैं इसी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नौशेरा तिराहे से समय 14.55 बजे 02 अभि0गण 1. कबीर उर्फ सागर पुत्र कन्ना तथा 2. अविनाश पुत्र कामराज उर्फ मंगोडी नि0गण एच 1 मदनगीर थाना अम्बेडकर नगर दक्षिणी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से क्रमशः 44,500 रुपये एवं 67,000 रुपये बरामद किये गये । दौराने पूछताछ अभि0गण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं, हमारा मद्रासी गैंग है, हम लोग बैंको के आसपास लगकर बैंक से ठीक-ठाक पैसे निकालने वाले व्यक्तियों के साथ घटनाए करते हैं । करीब दो माह पहले बदायूं शहर में पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के सामने खडी ब्रीजा गाड़ी का शीशा तोड़कर डेस्क बोर्ड से 3,45,000 रू0 निकाल लिए थे तथा करीब एक माह पहले उझानी कस्बे से एक छोटी लोडर गाड़ी के बोनट पर तेल डालकर उसमें रखे बैग को निकाल लिया था, जिसमें हमे करीब 1,00,000 रू0 मिले थे । हमारे पास से जो पैसे बरामद हुए हैं ये इन्ही घटनाओ में जो पैसे मिले थे उसी में से बचे हैं । दोनो घटनाओं के सम्बन्ध में क्रमशः थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 361/2020 धारा 379 भादवि तथा थाना उझानी पर मु0अ0सं0 393/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जा रहा है ।
