दिनांक 24/07/2021 को रात्रि गश्त करते हुए उप0निरीक्षक कैलाश चंद्र मय चीता पर तैनात कर्मचारी गण कांस्टेबल 1620 गौरव कुमार व कांस्टेबल 1868 अंकुर कुमार को रेलवे स्टेशन बदायूं पर एक लड़की जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष जिसने छींटदार सूट तथा सलवार पहनी थी । लड़की कुछ मंदबुद्धि थी । रेलवे स्टेशन पर अकेली मिली । आसपास परिवारिक जन को तलाश किया तो कोई भी नहीं मिला । लड़की से नाम पता पूछा तो नाम निशा व पता चौधरी तालाब बरेली बताया । लड़की को सुरक्षा की दृष्टि से थाना कार्यालय में लाकर महिला कांस्टेबल 501 खुशबू रस्तोगी, महिला कांस्टेबल 1482 श्वेता सोम की निगरानी में बैठाया गया तथा पारिवारिक जन की खोज में जनपद बरेली संपर्क किया गया । काफी प्रयास करने पर लड़की के पारिवारिक जन का पता कर उनको बदायूं बुलाया गया तो लड़की का नाम निशा पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी 38 चौधरी तालाब बरेली मालूम पड़ा । लड़की को उसकी बहन रीना पुत्री मोहम्मद हुसैन निवासी 38 चौधरी तालाब बरेली व लड़की के भाई दानिश पुत्र शराफत निवासी बरेली के सकुशल सुपुर्द कर थाना सिविल लाइऩ से हिदायत देकर सादर रुखसत किया गया ।