बदायूं । थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत चौकी मण्डी के पास मिले बैग मे लगभग 4 लाख रुपये की धनराशि व सोने के आभूषण से भरे बैग को पुलिस द्वारा मानवता का परिचय देते हुए बैग के मालिक को खोजकर उनके सुपुर्द किया ।
कल दिनांक 27-6-21 को आबिदा बेगम वाइफ ऑफ कमाल अख्तर निवासी ककराला का एक बैग जो कि टेंपो से गिर गया था जिसको एक ट्रक ड्राइवर द्वारा लेकर भागा जा रहा था ट्रक का पीछा कर बैठ को उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह चौकी प्रभारी मंडी व चीता 10 के कर्मचारी गणों द्वारा बरामद किया गया था । बैग में लगभग चार लाख के सोने के जेवर थे जिनको पीड़िता के द्वारा पहचाना गया । आज दिनांक 28-6- 21 को पीड़िता को उक्त बैग व चार लाख के सोने के जेवर उसके सुपुर्द कर उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह व चीता 10 के कर्मचारियों द्वारा इमानदारी की मिसाल कायम की गई ।