बदायूँ शिखर

बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में संगीन घटनाओं के शीघ्र अनावरण एवं अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आँपरेशन (बंजारा) अभियान के अन्तर्गत थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा दिनांक 23.07.2020 को जंगल ग्राम कोड़ा जयकरन के कीकर के वन में से डकैती की योजना बनाते हुए पुरस्कार घोषित बदमाश सहित सात बदमाशो को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार अभि0गणों के कब्जे से नाजायज असलाहा चोरी किये गये आभूषण,नगदी,लूटा हुआ मैन्था ऑयल,मोबाइल्स,लाठी,टार्चें,तथा घटनाओं में प्रयुक्त करने वाली चार गाडियाँ बरामद हुयी। अभि0गण संगठित गैंग बनाकर गाडियों में बैठ कर घटना करने वाले स्थान पर पहुँचकर घरों में घुसकर चोरी,लूट,डकैती तथा रोड़ पर लूट की घटना करते हैं। उपरोक्त अभि0गणों के सम्बन्ध में थाना हाजा पर 1.मु0अ0स0 144/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 399/402/307/420/467/468/471/411 भादवि0 बनाम अनिल खाँ आदि 10 नफर 2.मु0अ0स0 145/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम अनिल खाँ 3. मु0अ0स0 146/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम अफसर अली 4. मु0अ0स0 147/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम हसनैन 5. मु0अ0स0 148/2020 धारा 3/25 A ACT बनाम बबलू 6.मु0अ0स0 149/2020 धारा 4/25 A ACT बनाम जुबैर 7. मु0अ0स0 150/2020 धारा 4/25 A ACT बनाम रिहान पुत्र सलीम 8. मु0अ0स0 151/2020 धारा 4/25 A ACT बनाम रिहान पुत्र इब्राहीम 9. मु0अ0स0 152/2020 धारा 8/15/18 NDPS ACT बनाम अनिल खाँ आदि 10 नफर उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगणों द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में कारित घटनाओं को स्वीकार किया गया। घटना का सफल अनावरण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को 25-25 हजार रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *