बदायूँ शिखर
ब
दायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी / निष्कर्षण / बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 09-08-2020 को थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी समेत कुल 15 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 व्यक्ति के गिरफ्तार किया गया जिसमें अवैध शराब निर्माण करते हुए अभियुक्त गपूरी पुत्र कडडे निवासी ग्राम चंगासी थाना हजरतपुर बदायूं को मौके से कुल 15 लीटर कच्ची शराब मय खाम के एवं शराब बनाने के विभिन्न उपकरणों समेत गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना हजरतपुर पर मु0अ0स0 167/20 धारा 60(2) Ex Act पंजीकृत अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
