बदायूँ शिखर
ब
दायूँ: ऐसे वाहन जो मुकादमा पंजीकृत व दुर्घटनाग्रस्त है या अन्य किन्ही शासकीय कारणों से जब्त कर थानांे व अन्य स्थानों पर जगह घेरे हुए खड़े हैं। उनको अब थानों से हटाकर पुलिस वाहन यार्ड में खड़ा किया जाएगा।
सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने विकासखण्ड जगत के अन्तर्गत लखनपुर में निर्माणधीन पुलिस वाहन यार्ड का निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने ठेकेदार को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्वक निर्माण कराकर पुलिस विभाग को हस्तांत्रित करें, जिससे थानांे व अन्य स्थानों पर जगह घेरे खडे़ हुए वाहनों को यहां लाकर खड़ा किया जाएगा, जिससे थानों पर अनावश्यक जगह नहीं घिरेगी। इसका निर्माण कराकर यहां चैकी की स्थापना भी की जाएगी। यहां आने वाले वाहनों की निगरानी के लिए पुलिस भी मुश्तैद रहेगी।
