बदायूँ : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अलापुर रोड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर शहर के कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने से परेशान मंदिर के पुजारी ने कमेटी के साथ गुरूवार को एसपी सिटी से मिलकर शिकायती पत्र सौंपकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
पुजारी व मन्दिर कमेटी अध्यक्ष मिलन का कहना है कि 08 अप्रैल 2022 को थानाध्यक्ष सिविल लाइन बदायूँ को दिए गए शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाही नही की गई, ओर न ही कोई एफआईआर दर्ज की गई। जिससे दबंगो का हौसला बुलंद हो गया और मंगलवार को भी मंदिर में आया हुआ दान का रुपया ले गए और मंदिर कमेटी से अभद्र भाषा मे बात की गई । जिसकी वीडियो एस पी सिटी को दिखाई है । एफआईआर दर्ज न होने के कारण मंदिर कमेटी और भक्तजनों में काफी रोष व्याप्त है। आरोपी पक्ष द्वारा लगातार मंदिर कमेटी से गाली गलौज व उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। एस पी सिटी ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराने और कड़ी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।
मन्दिर के पास रहने वाले रामनिवास गुप्ता निवासी मंडी समिति अलापुर रोड बदायूँ एवं शिवशंकर गुप्ता आदि निवासी हाडिल दफ्तर के सामने द्वारा मंदिर में जबरन अपना निजी अबैध दानपात्र लगाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका मंदिर कमेटी द्वारा बार बार विरोध करने भी दबंग मानने को तैयार नहीं हैं ,दबंगों द्वारा कमेटी सदस्यों को बार बार धमकाकर उनसे बदतमीजी व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। कमेटी ने एसपी सिटी को सौंपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि पिछले कई महीनों से ये लोग मंदिर में मंगलवार को आकर चढ़ावे एवं दान की धनराशि दबंगई के बल पर ले जाते हैं, इन लोगों द्वारा यह पैसा मंदिर कमेटी के रजिस्टर्ड बैंक खाते में भी जमा नही कराया जा रहा है ,पैसा ले जाने का विरोध करने पर लड़ाई झगड़े को उतारू हो जाते हैं,दबंगों द्वारा झगड़े के लिए महिलाओं को आगे कर मंदिर कमेटी से अभद्रता कराई जा रही है।