बदायूँ : जजी कंपाउंड उसावां रोड ट्यूबेल कॉलोनी मे स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को थाना सिविल लाइंस मे दबंगो के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
मन्दिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर कमेटी की बिना अनुमति के रामनिवास गुप्ता निवासी मंडी समिति अलापुर रोड बदायूँ एवं शिवशंकर गुप्ता निवासी हैडिल दफ्तर कर सामने बदायूँ द्वारा मंदिर में अपना निजी अबैध दानपात्र लगाने का प्रयास किया गया व मंदिर कमेटी के सदस्यों को बार बार धमकाकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। पिछले कई महीनों से ये लोग मंदिर में मंगलवार को आकर चढ़ावे एवम दान की धनराशि ले जाते हैं। कभी भी इन्होंने ये पैसा मंदिर कमेटी के रजिस्टर्ड बैंक खाते में जमा नही कराया। कई बार पैसा ले जाने को मना करने पर लड़ाई झगड़े को उतारू हो जाते हैं झगड़े के लिए महिलाओं को आगे कर मंदिर कमेटी से गाली गलौज कराते है।
मंदिर कमेटी ने सदर विधायक महेश चंद गुप्ता से भी शिकायत की है।