बदायूँ: 11 जुलाई। आयुक्त बरेली मण्डल बरेली एवं जनपद के नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट से दमकल वाहन को शहर में सैनिटाइजेशन कार्य प्रारम्भ कराया। यह गाड़ी शहर के प्रमुख स्थानों एवं चैराहों के साथ ही हॉटस्पॉट इलाकों में सैनिटाइज़ कर संक्रमण मुक्त करेगी।
नोडल अधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर का स्प्रे करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा। ये गाड़ियां आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का उपयोग भी सैनिटाइजेशन के लिए समयबद्ध ढंग से किया जाए तो जनपद पूरी तरह से विषाणु मुक्त कर सकते हैं।
