बदायूँ शिखर
बिसौली: बदायूं बिसौली दबतोरी मार्ग पर बंजरिया सलेमपुर परवेज़ नगर परसिया दवतोरी गांवों के किसान इस समय सडक पर मकका डालकर सुखा रहे हैं जिसके कारण रोड पर चलने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को दुश्वारियां उठानी पड़ रही है और लोग मक्का के ऊपर चलने से साइकिल और मोटरसाइकिल सवार फिसल कर गिर जाते हैं और घायल भी हो जाते हैंपुलिस प्रशासन और लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा लोकनिर्माण विभाग की लपरवाही जनता पर भारी पड़ रही हैं लोगों ने जिलाधिकारी से रोड से अतिक्रमण हटाने और अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्य वाही करने की मांग की है ।