BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ: 29 अगस्त।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने सेठ डूंगरमल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में औषधि कक्ष एवं प्रांगण में गंदगी होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। चिकित्सक द्वारा बताया गया कि सर्प एवं कुत्ता काटे सहित सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है।
गुरुवार को डीएम एसएसपी ने डूंगरमल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज का निरीक्षण किया। इमरजेंसी में भर्ती दानवीर निवासी बघौल एवं सुनीता निवासी कोठा ने बताया कि दवाई बाजार से लिखी गई है। डीएम ने चिकित्सक की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि मरीजों को दवा बाहर से न लिखी जाए सारी दवाइयां अस्पताल से निःशुल्क दी जाए। स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में बड़ी.बड़ी घास खड़ी मिली। डिप्टी सीएमओ द्वारा द्वारा 5 अगस्त को निरीक्षण किया गया था उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी ने निरीक्षण नहीं किया। स्वास्थ्य केंद्र में एक्स रे मशीन टेक्नीशियन मशीन टेक्नीशियन न होने के कारण मरीजों के एक्स-रे नहीं किए जा रहे हैं। डीएम द्वारा पूर्व निरीक्षण में  सीएमओ को निर्देश दिए थे कि एक्स-रे टेक्नीशियन की तैनाती की जाए जो अभी तक नहीं हुई है। रैन बसेरा बना होने के बावजूद कार्यदाई संस्था द्वारा हैंड ओवर न होने पर डीएम ने कहा कि तत्काल कार्यदाई संस्था एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाब दे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि जीवन रक्षक औषधियां एवं सांप एवं कुत्ता काटने की दवाइयां उपलब्ध है। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि फैल्सीफेरम से प्रभावित मरीजों की किट से जांच करें एवं गांव में टीम भेजकर अन्य लोगों की जांच करा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *