बदायूँ शिखर
बदायूँ: 02 जुलाई। जनपद में लखनऊ की ऑन शोध संस्थान प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की गोलियाँ बांटने के बदले लोगों से 50-50 रुपए की वसूली करने के मामले को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए कहा कि होम्योपैथिक की इस दवा का वितरण बिलकुल निःशुल्क है। कोई भी व्यक्ति दवा के बदले धनराशि न दे। यदि ऐसा मामला पुनः प्रकाश में आता है तो उस संस्थान एवं उसके कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।
गुरूवार को डीएम कुमार प्रशांत के संज्ञान में यह मामला आने पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए संस्थान के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए है। बता दें कि इस अवैध वसूली की जानकारी होने के कारण उन्होंने जनता से अपील की है कि दवा के बदले पैसे वसूलने वाले ऐसे लोगों की पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दें, जिससे उनके विरुद्ध कार्रवाई कराई जा सके। उन्होंने बताया कि बीते दिनों ऑन शोध संस्थान के अधिकारी इम्यूनिटी वूशटर की गोलियां बांटने आए थे और उनके साथ फोटो करके ले गए। फोटो का प्रचार-प्रसार कर वह अपने आप को डीएम से अनुमति बताकर इम्यूनिटी वूशटर की गोलियां बेंच रहे हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दवा बताकर किसी भी स्थिति में वसूली नहीं होने देंगे। इस पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी ने भी आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि औषधि के लिए कोई भी व्यक्ति धनराशि न दे, क्योंकि जनपद में होम्योपैथिक के 12 चिकित्सालय संचालित हैं, जिनमें नियमित रूप से प्रशिक्षित चिकित्साधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा दवा का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।