BUDAUN SHIKHAR
इस्लामनगर :
दशहरा पर्व के मद्देनज़र थाना प्रांगण में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में थाना प्रभारी एसएचओ जसवीर सिंह ने नगर में आयोजित होने वाले रामलीला महोत्सव के बारे रामलीला समिति के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया। एसएचओ इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने दशहरा पर्व पर मुख्य बाजार में आयोजित रामलीला मंचन, भगवान श्री राम की राम बरात, दशहरा मेला को लेकर शान्ति पूर्ण रूप से व भाईचारे के साथ मनाने की बात कही। मीटिंग के लिए पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार लीडर, पूर्व चेयरमैन वाहिद खां एडवोकेट, प्रवक्ता अतुल वैश्य, दयाशंकर गुप्ता सर्राफ ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जामा मस्जिद के नगर इमाम हाफिज नसीमुद्दीन खां , रामलीला समिति के अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य कुलदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , संजीवगुप्ता भट्टे वाले, राजीव मित्तल, वीरेन्द्र गुप्ता वाॅवी पैट्रोल पम्प वाले , सुशील पाठक, विनोद शंखधार कल्लू, राजेश गुप्ता आढ़ती, दिनेश आढ़ती, पप्पू दादा , विकारूद्दीन सिद्दीकी, निखिल गुप्ता, सहित ग्राम प्रधान व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।