उझानी (बदायूँ ) चैकिंग के दौरान गुरूवार को थाना उझानी पुलिस द्वारा 02 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
वताते चले थाना उझानी की 22 जून 2021 को वादी अवधेश पुत्र नाथूराम नि0ग्राम रमजानपुर थाना कादरचौक बदायूँ ने थाना स्थानीय पर सूचना अंकित करायी कि मेरी बहन उमेश कुमारी को उसके ससुराल वालो ऋषिपाल पुत्र नामालूम(ससुर), ज्योति उर्फ रजनी(ननद) पुत्री ऋषिपाल नि0 गण आसाराम बाबू आश्रम मो0 नारायणगंज थाना उझानी बदायूँ, प्रिन्स(नन्दोई) पुत्र नामालूम नि0 अज्ञात, संदीप पुत्र श्रीराम निवासी पुरैनी थाना दातागंज जनपद बदायूँ प्रताड़ित करना व जानवूझ कर मोटर साईकिल से गिरा देना जिससे चोट लगना तथा मेरी बहन उमेश कुमारी का बच्चा गिराकर गर्भपात कर देने के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ.ओपी सिंह द्वारा एसपी सिटी प्रवीन चौहान के निर्देशन व गजेन्द्र सिंह श्रोतिया उझानी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये । इसी क्रम में 20 जनवरी 2022 की थाना उझानी द्वारा मुखबिर की सूचना/ निशादेही पर मुकदमा में वांछि अभियुक्तगण ऋषिपाल पुत्र जगन्नाथ व संदीप पुत्र श्रीपाल नि.गण मो. नारायणगंज कस्वा व थाना उझानी हाल पता ग्राम पुरैनी थाना दातागंज जनपद बदायूँ को रैन बसेरा तिराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष किया गया ।
