दातागंज (बदायूँ) : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आज तहसीलदार दातागंज से वार्ता कर गहन रोष व्यक्त किया गया। तहसीलदार दातागंज द्वारा विकास क्षेत्र दातागंज के सम्मानित शिक्षक रतिराम के साथ चुनाव ड्यूटी सम्बन्धी डाटा फीडिंग को बाध्य करते हुए अमर्यादित व्यवहार एवं अपमानजनक शब्दो के प्रयोग किया गया था। जिसके विरोध में आज एसडीएम एवं तहसीलदार दातागंज से वार्ता कर गहन रोष व्यक्त किया। जिसमें एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा अमर्यादित भाषा प्रयोग किए जाने पर खेद व्यक्त किया गया। जिस पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ टीम द्वारा अपनी विशाल हृदयता प्रदर्शित करते हुए भविष्य में किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किसी भी शिक्षक साथी के साथ इस प्रकार की भाषा की पुनरावृत्ति ना करने का आश्वासन दिया। प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीब शर्मा ने कहा जनपद के समस्त सम्मानित शिक्षक साथियों को पुनः आश्वस्त करता हूँ चाहे कुछ भी परिस्थिति हो आप लोगों के मान-सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर समस्त सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *