BUDAUN SHIKHAR
दातागंज
आज जिलाधिकारी कुमार प्रशांत तहसील भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने दातागंज पहुँचे, तहसील परिसर का भ्रमण कर निर्माण की गुणवत्ता देखी, भवन में सीलन, सी सी रास्ता उखडा देख नाराजगी जताई, तथा निर्माण शाखा को छोटी छोटी कमियों को गुणवत्ता पूर्ण शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए तथा तहसील परिसर में व्याप्त गंदगी को नगर पालिका से कराने को कहा।
वहीं उप जिलाधिकारी कुवंर बहादुर की शर्ट का बटन खुला देख नसीहत देते हुए कहा ज्यादा हीरो ना बनो, बटन लगाइये।


