संवाददाता- अभिषेक वर्मा
दातागंज (बदायूँ): आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दातागंज एसडीएम पारसनाथ मौर्य ने सभी बीएलओ के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।कहा सभी दिव्यांगों की लिस्ट बनाई जाए। 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति छूट न जाए। 18 साल से ऊपर के हर व्यक्ति का वोट बने।इसके लिए सभी बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। इस सम्बंध में कोई भी लापरवाही न की जाए ,वही इस दौरान बड़ी संख्या में दातागंज और समरेर ब्लाक के बीएलओ उपस्थित रहे। साथ ही एसडीएम ने एप के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सभी बीएलओ गरुड़ा ऐप डाउनलोड करेंगे जिससे उन्हें हर मतदाता के बारे में जानकारी होगी तथा प्रत्येक वोटर के लिए वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराएं। उन्हें कोई समस्या होती है जैसे उनका वोट कहां पड़ेगा? और कौन सा मतदान स्थल है? इसकी सभी जानकारियां ऐप के माध्यम से मिल जाएगी। वही मतदाता को चुनाव से संबंधित कोई भी समस्या है जैसे गंदगी रहती है मतदान स्थल ठीक नहीं है वहां किसी भी प्रकार की अन्य कोई समस्या है तो उसका फोटो खींचकर यदि वह बी एल ओ गरुड़ा ऐप पर अपलोड करेगा तो सीधा फोटो चुनाव आयोग को पहुंचेगा और चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेंगे। वही आप को बता दे कि पूरे तहसील दातागंज में लगभग 470 बी एल ओ है लगभग 46 सुपरवाइजर है जिमसें दातागंज समरेर ब्लॉक में 267 है वही म्याऊ उसावा में लगभग 203 बी एल ओ है। मीटिंग में कुछ बी एल ओ उपस्थिति नही होने पर नाराजगी जताई साथ ही बोला की उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा है, 203 बी एल ओ की मीटिंग म्याऊ ब्लॉक में रखी गई थी जिसमे तहसीलदार अशोक कुमार सैनी व नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *