कश्यप समाज का संगठन एकलव्य सेना भी श्रीकृष्ण सेना के समर्थन में

बदायूं: 117, दातागंज विधानसभा अब प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है और कौन किस से चुनाव लड़ेगा तय हो गया है। राजनीतिक पार्टियों के अतिरिक्त श्रीकृष्ण सेना संगठन

का दातागंज के विधानसभा चुनाव में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से काफी भूमिका रहेगी। विगत 1 वर्ष में श्रीकृष्ण सेना लगातार उसावा को तहसील बनाए ,किसान को मुफ्त डीजल, समान शिक्षा, आवारा पशु की समस्याओं के साथ गांव स्तर की जलभराव ,रोड, नाली की समस्याओं के समाधान लिए आवाज उठा रही है जनवरी के प्रथम सप्ताह में अपनी मांगों को लेकर श्रीकृष्ण सेना ने उसावा में हजारों की भीड़ के साथ जुलूस निकालकर आवारा पशुओं की समस्या समाधान के लिए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया और खंड विकास अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उसावा के आसपास के क्षेत्र से गायों को पकड़वा कर गौशाला भिजवा दिया जिससे स्थानीय किसान और युवा जुड़ रहा है श्रीकृष्ण सेना पूरे विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक इकाइयां हैं इसलिए श्रीकृष्ण सेना अपना समर्थन प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष किस रूप में किसके लिए करेगी यह चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि श्री कृष्णा सेना यादव समाज के साथ-साथ प्रत्येक प्रत्येक जाति वर्ग में समर्थन है वही श्रीकृष्ण सेना के साथ कश्यप समाज में प्रभाव रखने वाली एकलव्य सेना भी शामिल है जिससे श्रीकृष्ण सेना की ताकत बहुत बड़ जाती है।

बिना श्रीकृष्ण सेना के समर्थन के दातागंज विधानसभा में किसी भी राजनीतिक पार्टी के विजय हासिल कर पाना नामुमकिन सा है वही देखना है श्रीकृष्ण सेना संगठन अपने सहयोगी संगठनों के साथ क्या निर्णय लेता है अभी तक उन्होंने कोई अपनी रणनीति उजागर नहीं की है। सूत्रों के अनुसार कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लगातार वरिष्ठ पदाधिकारियों से प्रत्याशी उतारने अथवा राजनीतिक निर्णय के लिए कह रहे हैं यह स्पष्ट है बिना श्रीकृष्ण सेना और उस के सहयोगी संगठन एकलव्य सेना के दातागंज विधानसभा में विजय हासिल करना किसी प्रत्याशी के लिए संभव नहीं।

रिपोर्ट सुनील कश्यप ब्यूरो चीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *